Upendra Kushwaha may quit NDA today | NDA से अलग होंगे उपेंद्र कुशवाहा?

2018-12-06 1

खफा चल रहे RLSP मुखिया उपेंद्र कुशवाहा आज NDA छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं. बीजेपी-जेडीयू के सीट शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर कुशवाहा नाराज हैं. कल वाल्मिकी नगर के चिंतन शिविर में भी मोदी और नीतीश सरकार की तीखी आलोचना की गई थी. राम मंदिर को लेकर कल कुशावाहा ने बीजेपी पर निशाना साधा था और कहा था कि चुनाव आते ही राम मंदिर याद आ जाते हैं.